Image Credit: Getty

ये हो सकते हैं कारण!

लगती है ज्यादा सर्दी

सर्दी के मौसम के अलावा भी अगर आपको दूसरों के मुकाबले ज़्यादा ठंड लगती है, तो उसके पीछे के कारण ये हो सकते हैं.

Video Credit: Getty

ज़्यादा ठंड लगती है, तो थायरॉयड के स्तर की जांच करवाएं. थायरॉयड ग्रंथि हृदय की दर और चयापचय को प्रभावित कर सकती है.

Video Credit: Getty

थकावट, चक्कर आना और हर समय ठंड लगना एनीमिया या आयरन की कमी के कारण भी हो सकता है.

एनीमिया 

Video Credit: Getty

विटामिन सी, बी12 या फॉलिक एसिड की कमी से भी एनीमिया हो सकता है. ये सामान्य रक्त परिसंचरण के लिए महत्वपूर्ण हैं.

ये भी हैं वजह 

Video Credit: Getty

हमारा ऊर्जा स्तर और शरीर का तापमान काफी जुड़ा हुआ है. कई बार थकान या कम नींद भी ज़्यादा ठंड लगने की वजह हो सकती है.

थकावट

Video Credit: Getty

कुछ हृदय दवाएं और रक्त पतला करने वाली दवाएं आपको सामान्य से अधिक ठंडी महसूस करा सकती हैं.

कुछ दवाएं

Video Credit: Getty

मधुमेह रोग गुर्दे, रक्त परिसंचरण को प्रभावित कर सकता है, जो तापमान के प्रति हमारी संवेदनशीलता को बढ़ाते हैं.

डायबिटीज

Image Credit: Getty

उम्र के साथ-साथ चयापचय धीमा हो जाता है. धीमा चयापचय रक्त परिसंचरण को प्रभावित करता है, जो अधिक ठंड महसूस करा सकता है.

उम्र का असर

Video Credit: Getty

और जानकारी के लिए क्ल‍िक करें

Video Credit: Getty